Khel Khel Mein Box office Day 1: 'स्त्री 2' के आगे घुटने टेकेगी अक्षय कुमार स्टारर, कमाई रहेगी केवल इतने करोड़

Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वाणी कपूर की नई फिल्म 'खेल-खेल में' (Khel Khel Mein) दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' के आगे घुटने टेक देगी। इसके बाद भी अक्षय कुमार स्टारर अच्छी ओपनिंग लेगी।

Khel Khel Mein Vs Stree 2

Khel Khel Mein Vs Stree 2

Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निर्माताओं ने अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल-खेल में' (Khel Khel Mein) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। ऑडियंस को भी यह मूवी पसंद आ रही है। फिल्म क्रिटिक और लोगों की ओर से अक्षय कुमार स्टारर को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। 'खेल-खेल में' के साथ श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' (Stree 2) और जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर 'वेदा' (Vedaa) रिलीज हुई है। यह इस साल का अब तक सबसे बड़ा क्लैश है। तीन-तीन फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से इनकी कमाई पर असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि फिल्म 'खेल-खेल में' इस बड़े क्लैश के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में सफल रहती है।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'खेल खेल में' मूवी ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी रुपये कमा लिए थे। पोर्टल के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर ओपनिंग डे पर 8 से 10 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया है।

अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। फिल्म में वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जयसवाल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने 'खेल-खेल में' को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है। 'स्त्री 2' पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने वाली है। वैसे आपको 'खेल-खेल में' कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कॉमेंट्स के जरियर जरुर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited