Kill Box Office Collection Day 4: रिलीज के तुरंत बाद ही छूटने लगी हैं 'Kill' की सांसें, कल्कि 2898 के आगे है चीटी बराबार
Kill Box Office Collection Day 4: लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म किल (Kill) को रिलीज हुए अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है। फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है। प्रभास की कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के सामने मूवी की कमाई बेहद कम नजर आ रही है।
Kill Box Office Collection Day 4
Kill Box Office Collection Day 4: किल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने धर्मा प्रोडक्शन के लिए सिर दर्दी बढ़ा दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन एक्शन से भरपूर फिल्म ने ₹1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। निखिल भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 7.40 करोड़ की कमाई कर ली है। किल दो ऑफ-ड्यूटी ब्लैक कैट कमांडो और अपराधियों के बीच मुटभेड़ की कहानी बताती है जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर हमला करते हैं। किल, एक्टर लक्ष्य का बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म में राघव जुयाल और तान्या मानिकतला भी अहम भूमिका में हैं। किल को धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले करण जौहर, गुनीत मोंगा, अपूर्व मेहता और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया गया है।
यह भी पढ़ें- Maharaja OTT Release: थिएटर में जबरदस्त कमाई के बाद अब OTT पर आ रही 100 करोड़ी महाराजा, जान लें सारी डिटेल्स
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किल के पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की रिपोर्ट भी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ''#मुंबई और #महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण फिल्म को भारी नुकसान हुआ है, बावजूद इसके, #किल चौथे दिन [सोमवार] अच्छी कमाई कर ली है, फिल्म ने लगभग पहले दिन के बराबर कमाई की है। वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला रहा है और #किल को यह स्पीड बाकी दिन भी बनाई रखती होगी।' (वीक 1) शुक्रवार 1.35 करोड़, शनिवार 2.20 करोड़, रविवार 2.70 करोड़, सोमवार 1.30 करोड़। 'टोटल': ₹ 7.55 करोड़।
इसी के साथ ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी ने भी कड़ी टक्कर मिल रही है। प्रभास की फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 11.35 करोड़ का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जिसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई भी इंडिया में 521 करोड़ के पार चली गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited