Laal Salaam Day 1 Box Office Collection : "जेलर" के मुकाबले पहले दिन फीकी नजर आई "लाल सलाम", जाने शुरुआत में कितनी हुई कमाई
Laal Salaam Day 1 Box Office Collection : विष्णु विशाल( Vishnu Vishal ) - विक्रांत( Vikrant) की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर खासा रिस्पॉन्स भी मिला। वहीं अब लाल सलाम का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। आइए आपको बताते हैं शुक्रवार को कितनी हुई फिल्म की कमाई
Laal Salaam Day 1 Box Office Collection
Laal Salaam Day 1 Box Office Collection : ऐश्वर्या रजनीकान्त( Aishwarya Rajinikanth) द्वारा निर्मित फिल्म 'लाल सलाम'( Laal Salaam) कल शुक्रवार क सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा बज नजर आ रहा था। लाल सलाम में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत( Rajnikanth) का कैमियो है जिसे देखने के लिए लोग काफी बेताब दिखाई दिए। विष्णु विशाल( Vishnu Vishal ) - विक्रांत( Vikrant) की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर खासा रिस्पॉन्स भी मिला। वहीं अब लाल सलाम का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। आइए आपको बताते हैं शुक्रवार को कितनी हुई फिल्म की कमाईसंबंधित खबरें
जेलर( Jailer) के बाद रजनीकांत( Rajnikanth) फिल्म लाल सलाम( Laal Salaam) से अपना जादू चलाने आ गए हैं। हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से थलाईवा की नहीं है, वह केवल कैमियो के तौर पर फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म की पहली कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन "लाल सलाम" ने 4.30 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आकंडे हैं। बताते चले कि जेलर के मुकाबले फिल्म लाल सलाम फीकी पड़ती नजर आई। जेलर ने जहां पहले ही दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन लाल सलाम पहले दिन सिनेमाघरों में हल्की नजर आई। हालांकि वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है जिसका असर थियेटर में फैंस की बढ़ोतरी दिखा सकता है। संबंधित खबरें
लाल सलाम की कहानी
बताते चले कि फिल्म लाल सलाम के स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है जिसमें रजनीकान्त गैंगस्टर मोइदिन भाई बने हैं। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत क्रिकेटर का किरदार करते नजर आ रहे हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited