Laapataa Ladies Box Office Day 5: धड़ाम से गिरी 'लापता लेडीज' की कमाई, किरण राव की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Laapataa Ladies Box Office Day 5: किरण राव के डायरेक्शन में बनी स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सामने आ रहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने मंगलवार के दिन बेहद निराशाजनक कमाई की है। यहां देखें आंकड़े...

Laapataa Ladies Box Office

Laapataa Ladies Box Office Day 5: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने कई सालों के बाद फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। किरण राव की यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची थीं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं लेकिन यह अभी तक 10 करोड़ भी अपने झोली में नहीं भर पाई है। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद भी लोगों की बड़ी भीड़ 'लापता लेडीज' को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रही है। आइए देखें फिल्म ने मंगलवार यानी 5वीं दिन कितने रुपये का बिजनेस किया है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लापता लेडीज' ने 5वें दिन को केवल 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 5 दिनों के अंदर फिल्म की टोटल कमाई कुल 4.90 करोड़ रुपये हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च हुए है। फिल्म इस हफ्ते अपने बजट को पार कर लेगी। अब यह देखना है कि फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस कितना रहता है।

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' में प्रतिभा, नितांशी गोएल और स्पर्श श्रीवास्तव सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) भी मौजूद हैं, जो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है।

End Of Feed