Laapataa Ladies Box Office: 9 दिनों के अंदर 'लापता लेडीज' ने कमाए इतने करोड़, भर गई किरण राव की झोली

Laapataa Ladies Box Office Day 9: आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) के जरिए निर्देशन की दुनिया में कमबैक किया। 9 दिनों के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में लगी हुई है। आइए देखें स्पर्श श्रीवास्तव स्टारर ने कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Laapataa Ladies Box Office

Laapataa Ladies Box Office Day 9: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) ने फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) का निर्देशन किया है। फिल्म देखने के बाद ऑडियंस ने इसकी खूब तारीफ की थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 9 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई में कोई भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है। फिल्म 9 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए बैठी है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 9 दिनों में 'लापता लेडीज' ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आइए देखें फिल्म ने शनिवार को कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 90 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7.55 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है। खुशी की बात यह है कि फिल्म का बजट केवल 5 करोड़ रुपये बताया गया था। ऐसे में अब फिल्म को लगभग 2.5 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। आने वाले दिनों में यह फिल्म 10 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन बड़े आराम से कर लेगी।

इस फिल्म में प्रतिभा, नितांशी गोएल और स्पर्श श्रीवास्तव सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। इतना ही नहीं फिल्म में पुलिस ऑफिस के किरदार के लिए किरण राव ने रवि किशन को चुना था। उनकी एक्टिंग की सभी लोगों ने खूब सराहना की है। बता दें 'लापता लेडीज' को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है।

End Of Feed