Maidaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन के लिए फीकी रही ईद, सिंगल डिजिट में सिमटी 'मैदान' की ओपनिंग

Maidaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपनी कहानी से तो लोगों को खूब इंप्रेस किया है। लेकिन 'मैदान' के कलेक्शन की बात करें तो ये अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' के आगे फीकी पड़ गई।

'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान

Maidaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों को इंप्रेस किया है। उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी 'मैदान' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका अदा की है जो कि एक मशहूर फुटबॉल कोच थे। 'मैदान' (Maidaan) के ट्रेलर से लेकर इसकी कहानी तक ने लोगों को इंप्रेस किया है। लेकिन कलेक्शन की बात करें तो ईद के बावजूद 'मैदान' का कलेक्शन सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रह गया। फिल्म पहले दिन कुछ खास ओपनिंग नहीं कर पाई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) और प्रियामणी स्टारर 'मैदान' ने पहले दिन 7.10 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है। हैरत की बात तो यह है कि अजय देवगन की 'मैदान' (Maidaan) उनकी शैतान का भी 'रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। जहां 'शैतान' ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं अजय देवगन की मैदान ने उसकी आधी रकम के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है। फिल्म की ऑक्युपेंसी की बात करें तो ईद के बावजूद 'मैदान' की ऑक्युपेंसी सिनेमाघरों में मात्र 14.56 प्रतिशत थी, जो कि बहुत कम है।

End Of Feed