Maidaan Box Office Collection Day 4: खाली रहा अजय देवगन का 'मैदान', 4 दिनों में नहीं कमा पाई 25 करोड़ रुपये

Maidaan Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' को मेकर्स ने ईद के खास मौके पर रिलीज किया था। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 4 दिनों में 23 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में भी असफल रही है। देखें फिल्म की पूरी कमाई...

Ajay Devgn's Maidaan

Maidaan Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है। अजय देवगन की इस स्पोर्ट्स ड्रामा को देखने के लिए ज्यादा लोग सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे हैं। अजय देवगन स्टारर 'मैदान' (Maidaan) के साथ 11 अप्रैल के दिन ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने दस्तक दी थी। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों के बीच अलग हाइप बनी हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अगर 'मैदान' की कमाई की बात की जाए तो यह काफी निराशाजनक रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। रविवार की छुट्टी होने के बाद यह फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में नाकाम रही है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म 4 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। निर्माताओं की चिंता कमाई देख बढ़ती जा रही है। अब तक फिल्म ने केवल 21.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म 'मैदान' में अजय देवगन ने फूटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। सैयद ने साल 1952 और 1962 के एशियाई खेलों में जूनियर टीमों को जीत दिलाई थी। फिल्म में अजय देवगन ने शानदार एक्टिंग है, जिसका हरकोई कायल हो गया है। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

End Of Feed