Maidaan Box Office Day 6: अजय देवगन के 'मैदान' में पसरा सन्नाटा, छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई
Maidaan Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए करीब 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि एक हफ्ते में ही 'मैदान' में सन्नाटा छा जाएगा।
Maidaan Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' बीते 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए 6 दिन पूरे हो चुके हैं। 'मैदान' (Maidaan) में अजय देवगन (Ajay Devgn) फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ-साथ प्रियामणी ने भी मूवी में अहम भूमिका अदा की है। 'मैदान' का ट्रेलर तो दर्शकों को पसंद आया ही था, साथ ही फिल्म को भी समीक्षकों से अच्छे रिएक्शन मिले। लेकिन 'मैदान' की कमाई को देखकर लग रहा है कि इसे लोगों ने ज्यादा भाव नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: Singham Again: पुष्पराज की दहाड़ से अजय देवगन ने पीछे खींचे पैर, बदली 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट
अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'मैदान' (Maidaan) की कमाई देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चंद दिनों में ही इसका मामला सिमट जाएगा। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने छठे दिन करीब 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि 'बड़े मियां छोटे मियां' के मुकाबले आधा है। फिल्म की कुल कमाई 25.15 करोड़ रुपये हो चुकी है। हालांकि फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है, जिससे 'मैदान' को अभी बॉक्स ऑफिस पर लंबा रास्ता तय करना है।
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'मैदान' (Maidaan), अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अक्षय की एक्शन पैक्ड मूवी के कारण भी अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक की कमाई पर काफी असर पड़ा है। हालांकि मूवी में अजय देवगन की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। बता दें कि 'मैदान' साल 2021 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी न किसी कारण फिल्म की रिलीज डेट टलती गई और ये इस साल ईद पर रिलीज हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited