Main Atal Hoon Box Office Day 1: पहले दिन बड़े पर्दे पर ढेर हुई पंकज त्रिपाठी की मूवी, खाते में आए इतने करोड़

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। मूवी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट तो थी, लेकिन इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। पहले दिन फिल्म ढेर नजर आई।

मैं अटल हूं ने किया इतना कलेक्शन

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पंकज त्रिपाठी ने हर मूवी में अपनी फिल्मों से लोगों पर जबरदस्त छाप छोड़ी है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) में नजर आए, जो बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाया। यूं तो लोगों में मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट थी, लेकिन उसका नतीजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नजर नहीं आ रहा है। 'मैं अटल हूं' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) में अटल बिहारी वाजपेयी बनकर एक्टर ने सबको खुश किया। साथ ही उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी पहले दिन ही ढेर नजर आई। दरअसल, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' डबल डिजिट तो क्या 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। मूवी ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि बेहद कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को कुल 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।

End Of Feed