Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर होगा पंकज त्रिपाठी स्टारर का जलवा, कमाएगी इतने करोड़

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की नई फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन 'मैं अटल हूं' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई करने में सफल रहेगी।

Main Atal Hoon

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) 19 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा। अटल जी का नाम आज भी भारत के बेहतरीन राजनीतिज्ञों में गिना जाता है। उनके लिए राजनीति से पहले देश था। यही वजह है कि लोगों ने अंदर अटल बिहार वाजपेयी के लिए एक अलग ही भावना है। पूरा भारत आज भी उनका सम्मान करता है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म को देखने के लिए लोगों एक अंदर जबरदस्त उत्साह भी दिखाई दिया। आइए देखें यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी।

अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म 'मैं अटल हूं' ओपनिंग डे पर लगभग 2 करोड़ रुपये तक का बिजनेस करने में सफल रहेगी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लिमिटेड स्क्रीन्स मिली है। अगर ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपये के आस-पास रहती है तो शनिवार और रविवार के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।

इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म में राजा सेवक, पियूष मिश्रा और पायल नायर जैसे कई कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में देखने के लिए फैन्स बेहद उत्साहित है।

End Of Feed