Munjya Box Office Collection Day 11: 60 करोड़ी बनने से 4 कदम दूर है 'मुंज्या', इतना हुआ कलेक्शन

Munjya Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' (Munjya) के चलते ट्रेंड में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म पहले ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है और जल्द ही 60 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

Munjya Box Office collection Day 11

Munjya Box Office Collection Day 11: मोना सिंह, अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर मुंज्या (Munjya) एक सरप्राइज पैकेज की तरह रिलीज हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर हाइप न के बराबर ही थी। फिल्म के बारे में न तो कोई बात कर रहा था और न ही इसके बॉक्स ऑफिस पर चलने की कोई उम्मीद थी। हालांकि फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी व सोशल मीडिया ट्रेंड का जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है। रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन को भी कड़ी टक्कर दे रही है।

इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' के गाने व हॉरर कॉमेडी सीन सुर्खियों में हैं।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने पहले ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है और जल्द ही 60 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। आइए इसके 11वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed