Munjya Box Office Day 2: दर्शकों पर छाया मुंज्या का जादू, दूसरे दिन फिल्म ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

Munjya Box Office collection Day 2: मुंज्या फिल्म पूणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सेट, मुंज्या भारतीय विश्वास और सांस्कृतिक व्यवस्था की दुनिया से एक पौराणिक प्राणी की कहानी है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डालें ।

Munjya Box Office collection Day 2

Munjya Box Office collection Day 2: शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर मुंज्या ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को चारों तरफ से अच्छे से रिव्यू मिल रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अपने पहले दिन फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब हॉरर-कॉमेडी ने भारत में शनिवार को बेहतर प्रदर्शन किया। सेकनिलक.कॉम के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन करीब ₹7 करोड़ की कमाई की है। आइए फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने ₹4 करोड़ कमाए। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन भारत में ₹6.75 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद अब तक फिल्म ने लगभग ₹10.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। शनिवार को मुंज्या की हिंदी ऑक्यूपेंसी 30.99 प्रतिशत रही है।

मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जो पुणे और कोंकण क्षेत्र पर आधारित है। शर्वरी और अभय के अलावा, फिल्म में मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। यह उसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी है जो अभय द्वारा निभाए गए बिट्टू के जीवन में कहर बरपाता है। यह फिल्म पूणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सेट, मुंज्या भारतीय विश्वास और सांस्कृतिक व्यवस्था की दुनिया से एक पौराणिक प्राणी की कहानी है। फिल्म में, यह जीव बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है, जिसका किरदार द फैमिली मैन फेम अभय वर्मा ने निभाया है। मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक अकेली कामकाजी माँ है। मराठी लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म कथित तौर पर मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स, स्त्री, रूहीऔर भेड़िया पर आधारित है।

End Of Feed