Munjya Box Office Day 1 Prediction: ओपनिंग-डे पर दर्शकों ने निकलवा दी शरवरी वाघ-अभय वर्मा की चीखें, हुई धीमी शुरुआत

Munjya Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ और एक्टर अभय वर्मा की हालिया रिलीज मूवी मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। दिनेश विजान के बैनर तले बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या को लेकर दर्शकों में कुछ खास उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण ओपनिंग-डे पर इसके नम्बर्स बेहद आम रहेंगे।

Munjya

Munjya Box Office Day 1 Prediction: साल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल हुआ है। एक-दो मूवीज को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म सिनेमाघर में धमाल नहीं मचा पायी है। यहां तक कि ऋतिक रोशन की बिग बजट फिल्म फाइटर भी पहले हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती दिखाई दी थी। इस शुक्रवार रिलीज हुआ फिल्म मुंज्या को लेकर भी दर्शकों में कुछ खास उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण ट्रेड पंडित थोड़े निराश हैं। दिनेश विजान के बैनर तले बनी फिल्म मुंज्या को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सिनेमाघर में धीमी शुरुआत करेगी। सामने आ रही जानकारी की मानें तो फिल्म पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार करने में सफल रहेगी।

दिनेश विजान अपने बैनर तले एक हॉरर यूनिवर्स क्रिएट कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत स्त्री से हुई थी। फिल्म स्त्री सिनेमाघरों में हिट रही थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखाई दिए थे। इसके बाद से हॉरर यूनिवर्स की कोई भी मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचकर लाने में सफल नहीं हो पायी है। यहां तक कि कृति सेनन और वरुण धवन की भेड़िया भी बॉक्स ऑफिस पर औसत ही साबित हुई थी। दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म मुंज्या को लेकर भी लोगों में कुछ खास उम्मीदें दिखाई नहीं पड़ रही हैं, जिसका सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ने वाला है।

कैसी है फिल्म मुंज्या?

फिल्म मुंज्या को मिल रहे रिव्यूज की बात करें तो लोग इसे औसत दर्जे की हॉरर कॉमेडी बता रहे हैं। फिल्म की कहानी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हैं, जिस कारण दर्शकों का उत्साह मूवी के दौरान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ता है, लेकिन यह दर्शकों को बोर भी नहीं करती है। शरवरी वाघ और अभय वर्मा की एक्टिंग की बात करें तो वो बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। दोनों कलाकारों ने औसत काम किया है, जो दर्शकों को नहीं चौंकाता है।

End Of Feed