Murari Re-Release Box Office Day 2: महेश बाबू का 23 साल बाद भी जलवा बरकरार, दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में इतनी हुई कमाई

महेश बाबू की मुरारी फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद भी नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के जरिए ही 2.75 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। भारत में, हैदराबाद में फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और ताज़ा अपडेट के अनुसार, दूसरे दिन की प्री-सेल 65 लाख की कमाई के साथ बंद हुई।

Murari Re-Release

Murari Re-Release

महेश बाबू की मुरारी फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद भी नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फैंस ने इस फिल्म को 23 साल बाद भी खुले दिल से अपनाया है। फिल्म ने न केवल तेलुगु राज्यों में बल्कि हिंदी भाषा में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। मुरारी ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में भी लाखों की कमाई कर ली है।

महेश बाबू की दोबारा रिलीज हुई फिल्मों में बिजनेसमैन के बाद मुरारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बता दें पवन कल्याण की खुशी ने दोबारा रिलीज में 7.76 करोड़ की कमाई की थी। फिर महेश बाबू की फिल्म बिजनेसमैन ने 5.90 करोड़ की कमाई की थी। अब मुरारी ने पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है। मुरारी बिजनेसमैन का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुरारी क्या खुशी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी की नहीं।

कितनी हुई कमाई

फिल्म ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के जरिए ही 2.75 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। भारत में, हैदराबाद में फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और ताज़ा अपडेट के अनुसार, दूसरे दिन की प्री-सेल 65 लाख की कमाई के साथ बंद हुई। यह एक ज़बरदस्त कमाई है। महेश बाबू के अलावा मुरारी में सोनाली बेंद्रे, लक्ष्मी और अन्य प्रमुख भूमिका में हैं। यह 17 फरवरी, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited