Pushpa 2 The Rule box office collection: बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म, 13वें दिन कमाए इतने करोड़

Allu Arjun's Pushpa 2 Box office Collection Day 13: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मूवी का जलवा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। मंगलवार के दिन की कमाई देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

'Pushpa 2-The Rule' box office collection day 7

Pushpa 2: The Rule box office collection Day 13: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं। इन 13 दिनों में फिल्म की कमाई बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रही है। अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' दुनिया भर में जलवा काट रही है। इस मूवी की हर दिन की कमाई देखने के बाद निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। 'पुष्पा 2' 13 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से चूक गई है। इसके बाद भी मंगलवार के दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है।

1000 करोड़ी होने से एक कदम दूर है 'पुष्पा 2'

Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार सुकुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अल्लू अर्जुन की एक्शन-थ्रिलर मूवी 'पुष्पा 2: द रूल' ने मंगलवार को 21.33 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह मूवी भारत में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा हिंदी बेल्ड पर हुआ है। 'पुष्पा 2' साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म तीसरे वीकेंड के आने से पहले ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना को लीड रोल में देखा जा रहा है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की हरकोई तारीफ कर रहा है। फिल्म में फहाद फासिल भी अल्लू अर्जुन को ऑनस्क्रीन कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनका किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया है। 'पुष्पा 2' की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को बनाने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं।

End Of Feed