Pushpa 2 box office Collection: 20वें दिन भी चला अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का जादू, कमाई ने किया मेकर्स को हैरान

Allu Arjun's Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के कलेक्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। फिल्म ने सोमवार से ज्यादा मंगलवार के दिन कमाई की है। अब यह मूवी धीरे-धीरे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है।

Pushpa 2 Box Office Collection

Pushpa 2 Box Office Collection

Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpaa 2: The Rule) ने रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने सिनेमाघरों में सफल 20 दिन पूरे कर लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि 20 दिनों के बाद भी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। मंगलवार के दिन भी 'पुष्पा 2' ने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन किया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अब जल्दी ही भारत में 1100 करोड़ रुपये कमा लेगी।

1100 करोड़ रुपये के क्लब में जल्द होगी शामिल

सैकनिल्क की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 20वें दिन 14.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 20 दिनों के अंदर यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में अब तक 1089 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब यह मूवी धीरे-धीरे 1100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। आने वाले वीकेंड में अब 'पुष्पा 2' की कमाई पर 'बेबी जॉन' रिलीज होने से असर पड़ेगा।

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर के दिन रिलीज हो गई है। इस फिल्म को एटली कुमार के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एडवांस बुकिंग भी दर्ज कराई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'बेबी जॉन' के रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर की कमाई में गिरावट आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited