Pushpa 2 Box office collection: 2000 करोड़ी होने से एक कदम दूर है अल्लू अर्जुन की मूवी, 35वें दिन कमाए इतने करोड़

Allu Arjun's Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35: साउथ की फिल्मों के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। यह मूवी अब आने वाले समय में 2000 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार सकती है।

Allu Arjun's Pushpa 2 The Rule Box Office Collection

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35: सुकुमार के निर्देशन बनी तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को सिनमाघरों में रिलीज हुए 35 दिन पूरे हो गए हैं। ओपनिंग डे से लेकर अब तक यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए हैं। 'पुष्पा 2' की कमाई ने निर्माताओं की झोली पैसों से भर दी है। निर्माताओं को यह तो उम्मीद थी कि 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी। यह मूवी अब धीरे-धीरे 2000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। आइए देखें फिल्म ने 35वें दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

2000 करोड़ी होने से चार कदम दूर है 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1831 करोड़ रुपये कमाए थे। अब यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 35 दिनों में 1850 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। निर्माताओं के साथ-साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी लग रहा है कि 'पुष्पा 2' का लाइफटाइम बिजनेस 2000 करोड़ रुपये के पार रहेगा।

अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा 2' में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फिल्म में फहाद फासिल ने भी लीड रोल निभाया है। सभी एक्टर्स की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। कुछ दिनों पहले वरुण धवन की 'बेबी जॉन' भी रिलीज हुई थी लेकिन वो भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। 'बेबी जॉन' ने केवल 39 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।

End Of Feed