'Pushpa 2' Box office collection day 7: अल्लू अर्जुन स्टारर ने 1000 करोड़ की कमाई कर रचा इतिहास, एक हफ्ते में बनाया धांसू रिकॉर्ड

Allu Arjun's Pushpa 2 Box office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। केवल एक हफ्ते के अंदर ही इस मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर निर्माताओं को मालामाल कर दिया है।

'Pushpa 2-The Rule' box office collection day 7

Allu Arjun's Pushpa 2 Box office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2: The Rule) को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस मूवी ने भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी दबदबा बनाया हुआ है। फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचे हुए एक हफ्ता हो गया है। इस समय जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है। आइए देखें फिल्म ने दुनिया भर में बुधवार के दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 7 दिनों के अंदर दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1025 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। इस मूवी ने 7वें दिन 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अल्लू अर्जुन से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान'-'पठान' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ की कमाई की है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की हरकोई तारीफ कर रहा है। अल्लू अर्जुन के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में हैं। हर किसी ने धांसू एक्टिंग की है। यह मूवी लाल चंदन की तस्करी के बारे में हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के एक्शन सीन्स पर लोगों ने खूब तालियां बजाई हैं। निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को 5 दिसंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया था।

End Of Feed