Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने बैक टू बैक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस बीच अब आठवें दिन फिल्म ने 1100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार ली है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: पुष्पा ने अपनी पैन इंडिया रिलीज से साथ ही वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त धाक जमा ली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) ने जवान से लेकर पठान और बाहुबली तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी जबरदस्त कलेक्शन किया है। पुष्पा 2 ने इस बीच अब आठवें दिन 1100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार ली है। ऐसा करने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। मूवी ने तेलुगु से भी बेहतरीन प्रदर्शन अपने हिंदी वर्जन में किया है। यह भी पढ़ें- India Economic Conclave 2024:पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी को अपना दोस्त क्यों नहीं मानते कार्तिक आर्यन? बोले- 'वो लोग बस...'

नॉर्थ इंडिया में अल्लू अर्जून की फैन फॉलोइंग इस समय सातवें आसमान पर है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2, दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरती नजर आई हैं। यहां फिल्म के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

Pushpa 2 ने 11वें दिन किया धमाकेदार कलेक्शन

पहले ही प्रभास की कल्कि 2898 एडी और शाहरुख खान की जवान के लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन को पार करने के बाद, पुष्पा 2 अब यश की केजीएफ: चैप्टर 2 और एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ने के लिए तैयार है। पुष्पा 2 ने रिलीज के आठवें दिन पूरे भारत में लगभग 38 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 726 करोड़ रुपये हो गया है। माइथ्री मूवी मेकर्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 1067 करोड़ रुपये की कमाई की है, यानी आठ दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कम से कम 1105 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited