Pushpa 2 box office Collection: 1600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से चूक गई अल्लू अर्जुन स्टारर, देखें 19वें दिन की कमाई
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) का दबदबा 16 दिनों बाद भी कायम है। यह फिल्म 1600 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है। आइए देखें फिल्म की टोटल कमाई...
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: सुकुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को ऑडियंस से मिल रहे प्यार में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। कई विवादों में घिरने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले हर दिन नए-नए रिकार्ड्स बना रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। जानिए सोमवार के दिन 'पुष्पा 2' ने कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
19वें दिन 'पुष्पा 2' ने डबल डिजिट में की कमाई
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 32.95 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन सोमवार के दिन फिल्म ने बड़ी गिरावट देखी। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने 19वें दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। 'पुष्पा 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1074.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी जल्द ही 1600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
'पुष्पा 2: द राइज' की धांसू सक्सेस के बाद ही मेकर्स ने दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखकर भी लोगों को मजा आया है। उम्मीद दे 3 गुना कलेक्शन करने के बाद मेकर्स ने अल्लू अर्जुन स्टारर के तीसरे पार्ट को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited