पुष्पा 2 ने 15वें दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 1500 करोड़ का आंकड़ा भी हुआ पार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने सिनेमाघरों में 15 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। इन 15 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं रहा है, जब पुष्पा 2 ने कोई रिकॉर्ड न तोड़ा हो। अगर पुष्पा 2 की ग्लोबल कमाई की बात की जाए तो इसने अपने खाते में 1508 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

Pushpa 2 Global Box Office Day 15: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी नई फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पुष्पा 2 के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही एक पोस्ट के जरिए बताया है कि अल्लू अर्जुन की मूवी ने 15वें दिन भी शानदार कमाई की है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की नई परिभाषा गढ़ी है। मेकर्स के अनुसार पुष्पा 2 ने 15 दिनों में दुनियाभर में 1508 करोड़ की कमाई की है, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

पुष्पा ब्रांड को ग्लोबली अपनाया गया

अल्लू अर्जुन फिल्म सीरीज पुष्पा से ब्रांड बन गए हैं। जैसे फिल्म में उनका डायलॉग था कि पुष्पा मतलब ब्रांड है, वो बॉक्स ऑफिस पर साबित भी हुआ है। पुष्पा 2 के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। यही कारण है कि हर कोई पुष्पा 2 को देखने के लिए टिकिट ही खरीद रहा है। फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को अच्छी तरह से निभाया है, जिस कारण भी दर्शक इसे देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

पुष्पा 2 हिन्दी में भी कर रही है शानदार कमाई

अगर पुष्पा 2 हिन्दी की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कारोबार कर रही है। पुष्पा 2 हिन्दी की सफलता का बहुत सारा श्रेय श्रेयस तलपड़े को जाता है, जिन्होंने अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज दी है। अगर श्रेयस तलपड़े इतनी शानदार डबिंग न करते तो दर्शकों को शायद उतना मजा न आता लेकिन ये श्रेयस-अल्लू अर्जुन की जोड़ी का ही कमाल है कि दर्शक पुष्पा 2 देखकर खुशी-खुशी थिएटर से बाहर आ रहे हैं।

End Of Feed