#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार

#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अभिनेता अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ओपनिंग-डे से ही बॉक्स ऑफिस पर कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो चुके हैं और छठे दिन इसने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो लोग सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। मेकर्स ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि पुष्पा 2 सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

Pushpa 2 Box Office

#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: साउथ कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर हर रिकॉर्ड तोड़ रही है। बाहुबली 2, केजीएफ 2 और जवान द्वारा बनाए गए बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पुष्पा 2 की रफ्तार के सामने बौने नजर आ रहे हैं। ओपनिंग-डे से ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की परिभाषा बदलने वाली पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में 6 दिन पूरे कर लिए हैं। अगर मेकर्स द्वारा दी गई ताजा जानकारी की मानें तो अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मूवी पुष्पा 2 ने छठे दिन लम्बे समय तक न टूटने वाला रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मेकर्स के अनुसार, पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में 1000 करोड़ का कारोबार पूरा कर लिया है और ये कारनामा करने में फिल्म को केवल 6 दिन लगे हैं।

अल्लू अर्जुन के फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

जब से पुष्पा 2 के मेकर्स ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म ने सबसे जल्दी 1000 करोड़ रुपये कमाने का कारनामा करके दिखा दिया है, तब से अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। अल्लू अर्जुन के फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्हें पुष्पा 3 का इंतजार है। इस वक्त ट्विटर पर #PUSHPA2HitsFastest1000Cr ट्रेंड कर रहा है और अल्लू अर्जुन के फैंस लगातार इस पर ट्वीट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं।

मेकर्स जल्द शुरू करेंगे Pushpa 3

फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने दर्शकों को जानकारी दे दी है कि वो इसका तीसरा भाग लेकर जल्द आएंगे। पुष्पा 2 के साथ ही पुष्पा की कहानी खत्म नहीं होने वाली है। दर्शकों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में सीटियां मारने का मौका मिलेगा। अगर आपको भी पुष्पा 3 का इंतजार है तो हम बता दें कि मेकर्स इस फिल्म को 5 साल बाद बनाना शुरू करेंगे। डायरेक्टर सुकुमार इस वक्त लम्बी छुट्टी पर हैं और अल्लू अर्जुन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स शुरू करने की तैयारी में हैं।

End Of Feed