Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट

Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। इस फिल्म की धड़ल्ले से टिकट की बुकिंग हो रही है। आइए इसी बीच जानते हैं कि हिंदी वर्जन में फिल्म की कितनी एडवांस बुकिंग हुई है।

Pushpa 2

Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसके बाद फैंस धड़ल्ले से टिकट की बुकिंग कर रहे हैं। अब बस 2 दिनों के बाद फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। आइए इसी बीच जानते हैं कि हिंदी वर्जन में फिल्म की कितनी एडवांस बुकिंग हुई है।

‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए भारत में हिंदी समेत अन्य भाषाओं में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में 1.55 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग के एक दिन बाद हिंदी वर्जन ने मंगलवार को शाम 7 बजे तक प्री-सेल में 200k टिकट बेचे हैं। जो दिखाता है कि फैंस का पुष्पा 2 के लिए कितना ज्यादा क्रेज है।

छठवां स्थान कर पाएंगी हासिल?

बता दें पीवीआरइनॉक्स 1.55 लाख से अधिक टिकटों के साथ एडवांस बुकिंग में सबसे आगे है। वहीं सिनेपोलिस में करीब 45 हजार एडवांस बुकिंग हुई है। अगर पुष्पा 2 (हिंदी) में कुल 4.5 लाख टिकट बेचती है तो ये लिस्ट में छठवें नंबर पर आ जाएगी। इस लिस्ट पर पहले नंबर पर बाहुबली (6.50 लाख)है, वही दूसरे नंबर पर जवान (5.57 लाख)। तीसरे पर पठान (5.56 लाख)। चौथ नंबर केजीएफ 2 हिंदी (5.15 लाख) है। पांचवां नंबर एनिमल (4.60 लाख) ने हासिल किया है।

End Of Feed