Pushpa 2 Advance Booking Report: चंद घंटों में शाहरुख खान की जवान चाटेगी पुष्पा 2 के पैर, देखें आंकड़े

Pushpa 2 Advance Booking Report: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। पुष्पा 2 हिन्दी की बात करें तो इसने एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से शाहरुख खान की जवान (Jawan) को ललकार दिया है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि पुष्पा 2 हिन्दी जल्द ही एडवांस बुकिंग के मामले में जवान को पटखनी दे देगी।

Jawan VS Pushpa 2 Advance Booking
मुख्य बातें
  • पुष्पा 2 हिन्दी ने दर्ज कराई शानदार एडवांस बुकिंग
  • पुष्पा 2 हिन्दी ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए 20 करोड़ रुपये
  • जवान के 28 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को शाम तक तोड़ डालेगी पुष्पा 2 हिन्दी

Pushpa 2 Advance Booking Report: भारतीय सिनेमा के पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिनके अनुसार पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। अगर पुष्पा 2 हिन्दी की बात की जाए तो उसके आंकड़े भी कमाल के हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लगी रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 जल्द ही शाहरुख खान की जवान को पछाड़ देगी और एडवांस बुकिंग के मामले में हिन्दी सिनेमा की नं. 1 मूवी बन जाएगी।

जवान के एडवांस बुकिंग आंकड़ों से चंद कदम दूर है पुष्पा 2

ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हिन्दी ने अब तक एडवांस बुकिंग के माध्यम से अपने खाते में 20 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। अगर जवान से इसका मुकाबला किया जाए तो उसने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 28 करोड़ का कारोबार किया था। माना जा रहा है कि पुष्पा 2 हिन्दी जल्द ही ये आंकड़ा पार कर जाएगी और हिन्दी सिनेमा की वो नं. 1 मूवी बन जाएगी, जिसने एडवांस बुकिंग के माध्यम से सबसे ज्यादा कारोबार किया है। ये वाकई चौंकाने वाली है कि साउथ की एक फिल्म हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा एडवांस टिकिट बुक करा जाएगी, जबकि हिन्दी सिनेमा के बड़े-बड़े कलाकार जवान का रिकॉर्ड छूने से कोसों दूर हैं।

पुष्पा 2 हिन्दी ने ये आंकड़े तब दर्ज कराए हैं जब इसके 3डी टिकिट बिकने अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। पुष्पा 2 के 3डी में रिलीज करने में मेकर्स को थोड़ा समय लगेगा, जिस कारण उसकी टिकिट अभी नहीं बिक रही हैं। अगर पुष्पा 2 के 3डी टिकिट भी बिकने लगते तो इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़ें चौंकाने वाले होते। वैसे आप पुष्पा 2 देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed