Pushpa 2 North America Box Office: प्रभास की कल्कि 2898AD के सामने अल्लू अर्जुन ने टेके घुटने, देखें आंकड़े

Pushpa 2 Box Office Update: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने ओपनिंग-डे पर ही कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं, जिसके बाद हर कोई अल्लू अर्जुन को भारत का नं. 1 स्टार बता रहा है। अगर विदेश की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने प्रभास (Prabhas) के सामने घुटने टेक दिए हैं। नॉर्थ अमेरिका में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही है।

Pushpa 2 Box Office Collection

Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने शानदार एडवांस बुकिंग के जरिए बता दिया था कि ओपनिंग-डे पर कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त होने वाले हैं। फिल्म पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही लाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है। हाईएस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड हो या फिर साल 2024 की सबसे सफल फिल्म का रिकॉर्ड, पुष्पा 2 ने हर एक रिकॉर्ड को चुन-चुनकर तोड़ा है। देश में धमाका करने वाली पुष्पा 2 नॉर्थ अमेरिका में फुस्स साबित होती नजर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने नॉर्थ अमेरिका में प्रभास के सामने घुटने टेक दिए हैं और कल्कि 2898एडी का बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायी है।

नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 बनी 3rd बेस्ट प्रीमियर डे मूवी

ट्रेड पंडितों की मानें तो पुष्पा 2 ने नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियर डे पर 3.33 मिलियन डॉलर कमाए हैं और लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके दूसरी तरफ प्रभास की कल्कि 2898एडी ने प्रीमियर डे पर 3.9 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और दूसरा स्थान हासिल किया था। अगर पहले स्पॉट की बात की जाए तो वो राजामौली की बाहुबली 2 के पास है, जिसने प्रीमियर डे पर 4.3 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

Allu Arjun's Pushpa 2 Box Office Prediction

कैसी है फिल्म पुष्पा 2:

अगर फिल्म पुष्पा 2 को मिल रहे रिव्यूज की बात करें तो इसे अल्लू अर्जुन के करियर की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है। डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 का स्क्रीनप्ले इतना शानदार बनाया है कि दर्शक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते हैं। एक्टिंग के मामले में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी कमाल का काम किया है। दर्शकों को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री के साथ-साथ अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल की भिड़ंत भी काफी पसंद आ रही है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि पुष्पा 2 वीकेंड पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी क्योंकि ये दर्शकों के दिलों पर छा चुकी है।

End Of Feed