Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन स्टारर की करोड़ों में कमाई है बरकरार, 34वें दिन के आंकड़े देख खुली रह जाएंगे आंखें
Allu Arjun's Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 34: : साउथ की फिल्मों के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई थमने का नामा नहीं ले रही है। इस फिल्म ने 34वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म अब धीरे-धीरे 1300 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है।
Allu Arjun's Pushpa 2 Total Collection
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 34: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की लोगों के अंदर अलग ही हाइप देखने को मिल रही है। यह मूवी 5 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 34 दिन हो गए हैं और यह भी भी करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है। हैरानी की बात यह है कि 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के रिलीज होने के लगभग 2 हफ्तों के बाद वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को मेकर्स ने रिलीज किया था लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई है। वहीं दूसरी ओर 'पुष्पा 2' घरलू बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। आइए देखें फिल्म ने 34वें कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
34वें दिन 'पुष्पा 2' ने किया धांसू कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने मंगलवार के दिन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म 34 दिनों के अंदर 1210.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। उम्मीद नहीं थी कि यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही इतने तगड़ा कलेक्शन करने में सफल रहेगी। इस हफ्ते कोई बड़ी रिलीज नहीं है और इसका फायदा 'पुष्पा 2' को जरूर होगा।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में फहाद फासिल की एक्टिंग की भी खूब सरहना हुई है। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया। मेकर्स ने दूसरे पार्ट की सफलता के बाद अब इसके तीसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited