Pushpa 2 vs Baby John Box Office: महीनेभर बाद भी धमाल कर रही है पुष्पा 2, बेबी जॉन की तो निकल गई हवा
Pushpa 2 vs Baby John Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज को महीना भर हो चुका है। बावजूद इसके फिल्म बड़े पर्दे पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी ओर अभी 10 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बुरी तरह पिट गई है। यहां इनके कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
Baby John and Pushpa 2 Box Office Collection
Pushpa 2 vs Baby John Box Office: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को क्रिसमस के हॉलिडे पर रिलीज किया गया था। फिल्म बड़े पर्दे पर धमाका करने में एकदम असफल रही है। फिल्म ने दर्शकों को निराश कर दिया है। एटली कुमार की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को साउथ की हिट फिल्म थेरी की कॉपी बताया जा रहा है। फिल्म के कई सीन तो बिल्कुल एक जैसी ही है। सिर्फ इतना ही नहीं बेबी जॉन को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'
पुष्पा 2 की रिलीज को महीना भर हो चुका है। बावजूद इसके फिल्म बड़े पर्दे पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी ओर अभी 10 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बुरी तरह पिट गई है। यहां बेबी जॉन के 10वें दिन के कलेक्शन और पुष्पा 2 के 30वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
Pushpa 2 vs Baby John Box Office: दोनों फिल्में ने कितनी कमाई की?
पुष्पा 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर 30वें दिन यानी शुक्रवार को 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का दसवें दिन का कलेक्शन सिर्फ 0.45 लाख ही रहा है। मूवी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म ने वरुण धवन के लिए अब मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Golden Globes 2025 Winners List: Emilia Perez के हाथ लगी बड़ी जीत, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
YRKKH Spoiler 6 January: सच के बलबूते अभीर को इंसाफ दिलाएगी अभिरा, विद्या को हथकड़ी पहनाकर लेगी दम
Toxic: बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे KGF स्टार यश, रिलीज होगा टॉक्सिक का टीजर!
बेटी को काम न मिलने पर सुनीता आहूजा ने साधा बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर निशाना, स्टार किड्स को टारगेट करते हुए कहा एक ही ग्रुप के लोग
'Sikandar' के आखिरी शेड्यूल को मुंबई में ही शूट करेंगे Salman Khan, ईद पर भाईजान का दिखेगा जलवा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited