Pushpa 2 Worldwide Box office Collection: 'गदर 2' के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ अल्लू अर्जुन स्टारर ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, दुनिया भर में कमाए इतने करोड़

Allu Arjun's Pushpa 2 Worldwide Box office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर दिया है।

Pushpa 2 Beats Gadar 2 Records

Pushpa 2 Beats Gadar 2 Records

Pushpa 2 Worldwide Box office Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 5 अंगुलियां इस समय घी में हैं। 5 दिसंबर के दिन अभिनेता की नई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हुई है। ऑडियंस के 'पुष्पा 2' को बड़े परदे पर देखने के लिए बहुत लंबा इंतजार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही घरेलू ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। फिल्म भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) ने सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर 2' (Gadar 2) के लाइफटाइम्स बिजनेस को पीछे छोड़ दिया था।

'गदर 2' के लाइफटाइम बिजनेस को 'पुष्पा 2' ने दी मात

Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 780 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। केवल 4 दिनों में 'पुष्पा 2' ने सनी पाजी की 'गदर 2' के लाइफटाइम बिजनेस को मात दे दी है। आने वाले दिनों में 'पुष्पा 2' के लिए शाहरुख खान की 'पठान'-'जवान' और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के रिकॉर्ड को तोड़ना बांय हाथ का खेल होगा।

'पुष्पा 2' का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की टक्कर फैन्स को खूब पसंद आई है। रश्मिका मंदाना ने भी अपने रोल को शानदार तरह से निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' को निर्माताओं ने 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया था। यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर निर्माताओं की झोली पैसों से भर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited