Srikanth ने रचा इतिहास, 3 दिनों में बनी Rajkummar Rao की 4th बिगेस्ट फर्स्ट वीकेंड ओपनर
Srikanth Movie Collection: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) बीते वीकेंड अपनी नई फिल्म श्रीकांत (Srikanth) लेकर दर्शकों के सामने आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन बीतते दिनों के साथ इसकी रफ्तार बढ़ी और श्रीकांत राजकुमार राव की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। आइए आपको राजकुमार राव की 7 सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ओपनर्स की लिस्ट दिखाते हैं...
Rajkumar Rao Biggest Openers
Srikanth Movie Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राजकुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत (Srikanth Movie) बीते वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। फिल्म श्रीकांत रियल लाइफ स्टोरी है, जिस कारण इसके दर्शक सीमित हैं लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, श्रीकांत फिल्म की स्पीड बढ़ रही है। श्रीकांत फिल्म बॉक्स ऑफिस (Srikanth Box Office) पर एक वीकेंड का सफर पूरा कर चुकी है और इसने अपने खाते में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा रुपये जोड़ लिए हैं। फिल्म श्रीकांत की रफ्तार से ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी खुश हैं और इससे बड़ी उम्मीदें लगाने लगे हैं। फिल्म श्रीकांत ने पहले वीकेंड में 11 करोड़ रुपये की कमाई करके राजकुमार राव की बिगेस्ट फर्स्ट वीकेंड ओपनर्स में भी अपनी जगह बना ली है। श्रीकांत राजकुमार राव की चौथी सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ओपनर बन गई है। आइए आपको राजकुमार राव की 7 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं, जिन्होंने पहले वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है...
राजकुमार राव की 7 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट- स्त्री
- जजमेंटल है क्या
- रूही
- श्रीकांत
- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
- बरेली की बर्फी
- डॉली की डोली
स्त्री (कमाई: 31.26 करोड़ रुपये)
जजमेंटल है क्या (कमाई: 19 करोड़ रुपये)
रूही (कमाई: 12.58 करोड़ रुपये)
श्रीकांत (कमाई: 11.95 करोड़ रुपये)
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (कमाई: 11.83 करोड़ रुपये)
बरेली की बर्फी (कमाई: 11.52 करोड़ रुपये)
डॉली की डोली (कमाई: 10.75 करोड़ रुपये)
राजकुमार राव की श्रीकांत ने हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर्स में तो एंट्री मार ही ली है लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स मानकर चल रहे हैं कि ये मूवी जल्द ही राजकुमार राव की सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शामिल हो जाएगी। ट्रेड के गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार फिल्म श्रीकांत की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसका मतलब यह है कि श्रीकांत पहला हफ्ता खत्म होते-होते चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज करा सकती है।
फिल्म श्रीकांत में राजकुमार राव की एक्टिंग की बात करें तो दर्शकों और फिल्म रिव्यूअर्स को यह काफी पसंद आ रही है। राजकुमार राव हर किरदार में जान भर देते हैं। श्रीकांत के किरदार को भी राजकुमार राव ने जीवंत कर दिया है। वैसे आपको श्रीकांत कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited