Stree 2 Box Office Day 16: 500 करोड़ी होने से एक कदम दूर है स्त्री 2, बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही है रफ्तार
Shraddha Kapoor film Stree 2 Box Office 16: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।
s (10)
Stree 2 Box office: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया है कि कई बिग बजट मूवीज का रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसे में पूरे देश में अभी सिर्फ स्त्री 2 की चर्चा हो रही है। इस फिल्म की कहानी, एक्टिंग और गाने इतने जबरदस्त है कि आप गदगद हो जाएंगे। यही वजह है कि रिलीज के करीब 2 हफ्ते बाद भी ये फिल्म चल रही है। इस बीच स्त्री 2 के 16 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
स्त्री 2 ने 16 वें दिन की इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ स्त्री 2 की कुल कमाई 440.80 करोड़ हो गई है। ऐसे में फिल्म 500 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। बता दें कि वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि स्त्री 2 ने पठान, जवान और एनिमल जैसी कई मूवीज को धूल चटा दी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि तीसरे हफ्ते में स्त्री 2 कैसा परफॉर्म करने वाली है।
इन सितारों ने जीता दिल
बताते चलें कि फिल्म स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदार निभाया है। इन सब ने कड़ी मेहनत की है, जिसकी वजह से फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई है। वहीं मूवी में अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने भी चार चांद लगा दिए हैं। खासकर अक्षय कुमार ने तो अपने अंदाज से पूरी महफिल ही लूट ली है। साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई है, जिनमें स्त्री 2, फाइटर और कल्कि 2898 एडी को सबसे ज्यादा प्यार मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
Priyanka Chopra पहली बार पति निक जोनस संग फिल्म में आएंगी नजर, टोरंटो में शुरू हुई शूटिंग
बॉर्डर 2 की तैयारियों में जुटे वरुण धवन, बेबी जॉन के गम से निकले बाहर
मृणाल ठाकुर-पूजा हेगड़े के बाद Varun Dhawan की रोमांटिक-कॉमेडी में हुई Tv की इस 'नागिन' की एंट्री, जानिए नाम
Exclusive: BB 18 फेम अविनाश के सपोर्ट में आई GHKKPM की ये हसीना, 'लड़कीबाज' का टैग मिलने पर तोड़ी चुप्पी
दुबई कार रेस में जीत के बाद चमकी सुपरस्टार अजित कुमार की किस्मत? प्रशांत नील संग बड़े प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited