Ruslaan BO Collection Day 1 : पहले ही दिन रेंग-रेंग कर चली Aayush Sharma की फिल्म, Jagpati Babu भी नहीं ला पाए ऑडियंस

Ruslaan BO Collection Day 1 : आयुष शर्मा ( Aayush Sharma) , सुश्री मिश्रा( Sushrii Mishraa) , विद्या मालदवे( Vidya Malvade) और जगपति बाबू( Jagpathi Babu) की फिल्म रुस्लान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना असर नहीं दिखा पाई। आइए आपको बताते हैं पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली

Ruslaan Box Office Collection Day 1:

Ruslaan BO Collection Day 1 : सलमान खान( Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा( Aayush Sharma) की फिल्म रुस्लान( Ruslaan) कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस एक्शन पैक फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें नजर आ रही है। जिस अनुसार पहले दिन फिल्म की कमाई होने के बेहतर चांस थे, लेकिन हो सकता हैं यह फैंस को खुश करने में पीछे रह गई। आइए आपको बताते हैं पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली और दर्शकों को कैसा लगा आयुष का ये नया अवतार ।

आयुष शर्मा ( Aayush Sharma) , सुश्री मिश्रा( Sushrii Mishraa) , विद्या मालदवे( Vidya Malvade) और जगपति बाबू( Jagpathi Babu) की फिल्म रुस्लान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना असर नहीं दिखा पाई। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन महज 60 लाख की कमाई। यह आंकड़े कल रात 11 बजे तक के हैं। फिल्म दर्शकों को अपनी और खींचने में नाकाम नहीं। वहीं वीकेंड होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। रुस्लान को सिनेमाघरों में दो और दो प्यार - लव सेक्स और धोखा 2 से टक्कर मिल रही है।

करण भूटानी निर्देशित फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों को आयुष का एक्शन अवतार पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म की कहानी से अभी भी फैंस को एतराज है। फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

End Of Feed