Salaar Box Office Records: Prabhas ने किया ऐतिहासिक कमबैक, बनेंगे 100 करोड़ की ओपनिंग वाले पहले हीरो

Prabhas to become 1st actor with 100cr opening: साउथ कलाकार प्रभास (Prabhas) की हालिया रिलीज मूवी सलार (Salaar) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। खबरों की मानें तो सलार को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके दम पर ये चौंकाने वाला आंकड़ा छूने वाली है। ट्रेड पंडितों के अनुसार प्रभास भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर होंगे, जिनकी मूवी पहले दिन 100 करोड़ कमाएगी।

Salaar Box Office Collection Day 1

Salaar Box Office Collection Day 1

Prabhas to become 1st actor with 100cr opening: साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए कमाल का रहा है। इस साल कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ कमाई करके लोगों को चौंका दिया। साल 2023 का अंत भी एक ऐसी ही कमाल की फिल्म से होने वाला है, जिसे डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है। डायरेक्टर प्रशांत नील की सलार (Salaar) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अगर ट्रेड से मिल रही खबरों की मानें तो सलार भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने के लिए तैयार है।

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर प्रशांत नील की सलार पहले दिन 100 करोड़ की कमाई करने के लिए तैयार है। ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार फिल्म सलार की पहले दिन की कुल कमाई 112 करोड़ रुपये होने रहने वाली है। भारतीय सिनेमा की किसी भी फिल्म ने अपने पहले दिन इतनी शानदार कमाई नहीं की है।

बाहुबली 2 के बाद से ही ऐसी ब्लॉकबस्टर मूवी का इंतजार कर रहे थे प्रभास

बाहुबली 2 के बाद प्रभास (Prabhas) की की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं लेकिन किसी ने इतनी शानदार ओपनिंग नहीं ली। प्रशांत नील की सलार ने उन्हें फिर से भारतीय सिनेमा का बाहुबली बना दिया है। अगर सलार ओपनिंग-डे पर 100 करोड़ का कारोबार करती है तो प्रभास भारतीय सिनेमा के ऐसे पहले अभिनेता होंगे, जिसकी फिल्म ओपनिंग-डे पर इतनी शानदार कमाई करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited