Salaar Vs Dunki Advance Booking Report: कमाई के मामले में आगे निकली शाहरुख खान की 'डंकी', प्रभास की सालार को लगा झटका

Salaar Vs Dunki Advance Booking Report: प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी को लेकर बज बना हुआ है। दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी है?

salaar vs dunki

Salaar Vs Dunki Advance Booking (credit pic: instagram)

Salaar Vs Dunki Advance Booking Report: प्रभास (Prabhas) की सालार और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। सिनेमाघरों में दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। किंग खान की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं, प्रभास की सालार 22 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। दोनों सुपरस्टार्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती है।

ये भी पढ़ें- Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: सैम बहादुर को लगा भारी झटका, 18वें दिन की कमाई देख टूट गया विक्की कौशल का सपना?

सालार और डंकी एडवांस बुकिंग के मामले में एक- दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। Sacnilk. Com के अनुसार, डंकी अपने ओपनिंग डे पर 7.7 करोड़ की कमाई कर सकती हैं। सालार ने 6 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

सालार से आगे निकली डंकी

रिपोर्ट के अनुसार, डंकी की 2, 51,146 टिकटे बिक चुकी है। पूरे भारत में डंकी के 9, 658 शोज होंगे। वहीं, प्रभास की सालार के 2,46,772 टिकटे बिक चुकी है। ये फिल्म अलग-अलग भाषा में रिलीज होगी। हिंदी भाषा में 35, 496 टिकटे बिकी है। वहीं तेलुगु शो की 1,29, 010 टिकटे बिकी है।

प्रभास की सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म केजीएफ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं, शाहरुख खान की डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited