Salaar Worldwide Collection Day 2: प्रभास की 'सालार' ने मचाया तूफान, 300 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल
Salaar Worldwide Collection Day 2: प्रसास की सालार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस किया है?
Salaar Worldwide Collection (credit pic: instagram)
Salaar Worldwide Collection Day 2: प्रभास (Prabhas) की 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने पहले दिन ओपनिंग डे पर 90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सालार का जादू छाया रहा। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 60 करोड़ का बिजनेस किया। भारत में फिल्म ने 2 दिन में 150 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म ग्लोबली ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है?संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- 12th Fail Ott Released: खत्म हुआ इंतजार, विक्रांत मैसी की फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीजसंबंधित खबरें
एक्शन -थ्रिलर फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। सालार ने जवान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सालार का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 295 करोड़ की कमाई कर ली है।संबंधित खबरें
सालार ने वर्ल्डवाइड की इतने करोड़ की कमाईसंबंधित खबरें
प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर जदोजहद कर रही हैं। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 75 करोड़ की कमाई की है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी। सालार के बाद प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगे। स्पिरिट को लेकर अभी से बज बना हुआ है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited