Salaar Worldwide Collection: प्रभास की सालार ने पार किया 400 करोड़ का आकंड़ा, 3 दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Salaar Worldwide Collection:प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने तीन दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की कमाई का खुलासा किया है।

salaar

Salaar Worldwide Collection (credit pic: instagram)

Salaar Worldwide Collection: प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वी सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सालार सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ग्लोबली भी तगड़ा बिजनेस कर रही हैं। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस किया है?

ये भी पढ़ें- KWK 8: Sharmila Tagore ने सुनाया बेटे सैफ अली खान से जुड़ा मजेदार किस्सा, शो में खोली कॉलेज के दिनों की पोल

मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की कमाई का खुलासा किया है। सालार ने वर्ल्डवाइड 402 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्विटर अकाउंट पर मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'बॉक्स ऑफिस का सालार 402 करोड़ वर्ल्डवाइड। इस पोस्ट के साथ प्रभास की फोटो भी लगी हुई है'।

सालार ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर है जो बाद में एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं। पहली बार इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के प्रशांत और प्रभास ने हाथ मिलाया है। फिल्म ने बंपर कमाई कर मेकर्स को हैरान कर दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ की कमाई कर जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सालार इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है। सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई थी। डंकी कमाई के मामले में सालार से काफी पीछे है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 157 करोड़ की कमाई की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited