Sarfira Box Office Collection Day 2: पहले दिन ही सुस्त रही अक्षय कुमार की कमाई, आंकड़े देख निराश हुए मेकर्स

Akshay Kumar's Sarfira Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' को मौका देखकर निर्माताओं ने सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म 'सरफिरा' की दूसरे दिन की कमाई बेहद निराशाजनक रही है। आइए देखें फिल्म कितने करोड़ कमाए हैं।

Akshay Kumar's Sarfira Box Office Collection
Sarfira Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। बीते 2 सालों में अक्षय कुमार ने लगातार कई फ्लॉप्स दी है। इस शुक्रवार यानी 12 जुलाई को अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) ने दस्तक दी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद भी अक्षय कुमार स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास ओपनिंग नहीं ली है। दो दिनों के अंदर यह फिल्म 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आइए देखें फिल्म ने शनिवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। उम्मीद थी कि शनिवार के कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। दो दिनों के अंदर फिल्म 'सरफिरा' भारत में 6.75 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है।
निर्माताओं ने अक्षय कुमार की 'सरफिरा' को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बता दें अक्षय कुमार की 'सरफिरा' साउथ सुपरस्टार सूर्या की 'सोरारई पोटरु' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'सरफिरा' में सूर्या का कैमियो है। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की 'इंडियन 2' ने भी दस्तक दी है
End Of Feed