Sarfira Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार के नाम दर्ज हुई एक और फ्लॉप, 'सरफिरा' की कमाई देख निराश हुए मेकर्स
Sarfira Box Office Collection Day 5: इस समय ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' जल्द ही बड़े परदे से उतर सकती है। 5 दिनों अक्षय कुमार की 'सरफिरा' 16 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन...
Sarfira Box office
Sarfira Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2024 भी लकी साबित होता दिखाई नहीं दे रहा है। 12 जुलाई के दिन अभिनेता की नई फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। निर्माताओं को उम्मीद थी कि 'सरफिरा' अक्षय कुमार के करियर के लिए मास्टरस्टॉक साबित होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में कोई बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। 5 दिनों यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। खुशी की बात यह है कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अक्षय कुमार की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन के अंदर 15.20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' जल्द ही 'सेल्फी' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे देगी। अक्षय कुमार की 'सेल्फी' पृथ्वीराज सुकुमारन की 2019 की मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक थी। 'सेल्फी' का लाइफटाइम कलेक्शन 17.03 करोड़ रुपये रहा था। 'सरफिरा' से पहले अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का हाल ही भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited