Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन की 'शैतान' ने वीकेंड पर की बंपर कमाई, जानें 9वें दिन का कलेक्शन

Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए।' शैतान' बॉक्स ऑफिस पर 'योद्धा' और 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने 9वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।

Shaitaan

Shaitaan (credit pic: instagram)

Shaitaan Box Office Collection: आर माधवन (R. Madhvan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। हॉरर फिल्म में अजय, आर माधवन के साथ जाह्नवी बोड़ीवाला और ज्योतिका मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और अदा शर्मा की 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' रिलीज हुई थी। शैतान सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं शैतान ने 9वें दिन कितने करोड़ की कमाई की।

ये भी पढ़ें- Pulkit Samrat-kriti Kharbanda Wedding: ससुराल में हुआ कृति का जोरदार स्वागत, सास-ससुर ने न्योछावर किए पैसे

दूसरे वीकेंड यानी शनिवार को फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन 7. 5 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक 90 करोड़ की कमाई कर ली है। 8वें दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में 55 से 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ट

जानें शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉरर मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। पिछले हफ्ते फिल्म ने डबल डिजीट में कमाई की थी। इस हफ्ते फिल्म को धीमी शुरुआत मिली थी। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने दो दिन में 9.85 करोड़ की कमाई की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited