Shaitaan Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर कायम है अजय देवगन की 'शैतान' का काला जादू, 12वें दिन की तगड़ी कमाई

Shaitaan Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने बड़े पर्दे पर आते ही दर्शकों पर अपना काला जादू कर दिया। यहां तक कि बॉक्स ऑफिस को भी अपने वश में किया हुआ है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है और 12वें दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा।

'शैतान' ने 12वें दिन की इतनी कमाई

Shaitaan Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन के अलावा ज्योतिका सरवनन और जानकी बोदीवाला ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। खास बात तो यह है कि रिलीज के बाद से ही 'शैतान' का जलवा बड़े पर्दे पर जारी है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही थी, वहीं दूसरे हफ्ते में भी 'शैतान' ने 'योद्धा' और 'बस्तर' जैसी फिल्मों की कमर तोड़ दी।

अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन स्टारर 'शैतान' (Shaitaan) की हॉरर और थ्रिलर से भरपूर कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही समीक्षकों ने भी इसकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं अजय देवगन की 'शैतान' की कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई का अनुमान 12वें दिन 3 करोड़ रुपये रहा। ऐसे में फिल्म ने 12 दिन में 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था।

अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन की 'शैतान' (Shaitaan) 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। इसमें अजय देवगन ने कबीर का रोल अदा किया है तो वहीं आर माधवन ने वनराज का किरदार निभाया है, जो कि काला जादू कर कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है। दर्शकों के मुताबिक, फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग के आगे अजय देवगन और ज्योतिका भी पानी भरते नजर आए। वहीं जानकी बोदीवाला ने भी जाह्नवी के तौर पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed