Sikandar Day 1 Collection: अपनी ही तीन फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ने में नाकाम रही सलमान खान स्टारर, कमाए इतने करोड़

Sikandar Day 1 Collection: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 करोड़ रुपये क कलेक्शन किया है। 'सिकंदर' सलमान खान की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में विफल रही है।

Sikandar Day 1 Collection

Sikandar Day 1 Collection

Sikandar Day 1 Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को मेकर्स ने 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। 'सिकंदर' को फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म 'सिकंदर' को केवल 2 स्टार देते हुए इसे सुस्त मूवी बताया। अच्छे रिव्यू ना मिलने के बाद भी सलमान खान स्टारर को रविवार और गुड़ी पड़वा की छुट्टी का फायदा मिला। इसके बाद भी सलमान खान स्टारर अपनी ही तीन फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ने में नाकाम रही है।

ओपनिंग डे पर सुस्त रही 'सिकंदर' की कमाई

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर भारत में 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'सिकंदर' सलमान खान की पिछली तीन मूवीज 'सुल्तान', 'भारत' और 'एक था टाइगर' के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रही है। 'सुल्तान' ने पहले दिन 36.54 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी। 'एक था टाइगर' 32.93 करोड़ रुपये और 'भारत' 42.30 करोड़ रुपये पहले दिन कमाने में सफल रही थी। आने वाले दिनों में वीक डेज होने की वजह से 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है।

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सलमान खान की मूवी 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस मूवी में काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। अगर आपने यह सलमान खान की 'सिकंदर' देख ली है और ये आपको कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए जरूर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited