Singham Again Box Office Collection Day 1: सिंघम अगेन की आंधी में उड़ी Gadar 2, पहले ही दिन जड़ से उखाड़ फेंका ये रिकॉर्ड
Singham Again Box Office Collection Day 1: रोहित शेट्टी की मच अवेटेड मूवी सिंघम अगेन आखिरकार रिलीज हो गई हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी दमदार रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया है। यहां मूवी के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
Singham Again Breaks Gadar 2 Record
Singham Again Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ व दीपिका पादुकोण की मूवी सिंघम अगेन बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। रोहित शेट्टी की इस मच अवेटेड मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया हैं। फिल्म सिंघम अगेन को सोशल मीडिया पर काफी दमदार रिव्यू मिल रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज है, मूवी में एक्शन और डायलॉग काफी बेहतरीन अंदाज से दिखाए गए हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को बेहतरीन तरीके से यूज किया गया है। फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया है। मूवी ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ ही कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यहां मूवी के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही भूल भुलैया 3 का हो गया बड़ा नुकसान, सिंघम अगेन की हुई बल्ले-बल्ले
Singham Again Box Office Collection Day 1: तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट की रिपॉर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी की मूवी सिंघम अगेन ने पहले दिन 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई के कन्फर्म आंकड़े तो अभी तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो यह कलेक्शन 43 करोड़ से ऊपर ही रहने वाला है।
वहीं पिछले साल रिलीज हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सिंघम अगेन ने पहले ही दिन गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस क्लैश में भी सिंघम अगेन आगे निकलती दिख रही है। भूल भुलैया 3 को पहले दिन 35.5 करोड़ तक का कलेक्शन मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited