Singham Again Box Office Collection Day 10: अजय-अक्षय ने किया कमाल, 200 करोड़ क्लब में रोहित शेट्टी ने मारी धांसू एंट्री

Singham Again Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की कॉप्स यूनिवर्स की मल्टी कास्ट मूवी सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई जारी रखी है। यहां अब मूवी के 10वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Singham Again Box Office Collection Day 10

Singham Again Box Office Collection Day 10

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Singham Again Box Office Collection Day 10: रोहित शेट्टी के कॉप्स यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन ने रिलीज के साथ ही बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ ही करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी मौजूद हैं। फिल्म की रिलीज के बाद सबसे ज्यादा बात अर्जुन कपूर के कैरेक्टर को लेकर हो रही है। इस फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले अर्जुन कपूर को अपने किरदार के लिए सराहना मिल रही है। दर्शकों के साथ ही फिल्म क्रिटीक्स ने भी उनके रोल को पसंद किया है। सिंघम अगेन (Singham Again) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई जारी रखी है। यहां अब मूवी के 10वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection 1 Week: कार्तिक आर्यन स्टारर ने दर्ज कराई 11% की गिरावट, सिंगल डिजिट में रही कमाई

Singham Again Box Office: 10वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 206.50 करोड़ रुपये हो गया है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद भी सिंघम अगेन ने बड़े पर्दे पर कमाल का बिजनेस कर लिया है। इस एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह के कॉमेडी टच की भी काफी बातें हो रही हैं।

फिल्म को हिंदू पौराणिक ग्रंथ रामायण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म में करीना कपूर के किरदार अवनी को अर्जुन कपूर का रोल कबीर किडनैप कर लेता है। इसे सीतहरण के तौर पर ही फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर फैंस के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited