Singham Again Box office Day 5 Prediction: अजय स्टारर ने 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई, निर्माताओं की हुई बल्ले-बल्ले
Singham Again Box office Day 5 Prediction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) वीकेंड में धमाल मचाने के बाद वीक डे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। अर्ली एस्टिमेट्स की मानें तो इस फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 150 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।
Ajay Devgn's 'Singham Again' Box office Day 5 Prediction: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म 'सिंघम अगेन' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने सभी बड़े-बड़े स्टार्स को इंट्रोड्यूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म में बाजीराव सिंघम का किरदार निभा रहे हैं, जो तारीफ का पात्र बना हुआ है। इस मूवी में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। यही वजह है कि अपने पसदीदा एक्टर को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भीड़ वीक डे में भी सिनेमाघरों का रुख कर रही है। अगर फिल्म के 5 दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो यह 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार अब तक कर चुकी है।
अर्ली एस्टिमेट्स की मानें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन स्टारर एक्शन थ्रिलर बेस्ड फिल्म 'सिंघम अगेन' ने मंगलवार के दिन 13.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 5 दिनों के कलेक्शन को देखने के बाद अब यह मूवी 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वीक डेज में 'सिंघम अगेन' के आंकड़ों को देखकर निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। मेकर्स को लग रहा है कि कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से क्लैश होने के बाद लोगों की ओर से 'सिंघम अगेन' को भरपूर प्यार मिल रहा है।
'सिंघम अगेन' अजय देवगन के फिल्मी करियर की 5 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। 'सिंघम अगेन' से पहले अजय देवगन स्टारर 'गोलमाल अगेन' ने 5 दिनों में 136.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे वीकेंड में उम्मीद है कि 'सिंघम अगेन' का आंकड़ों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के माध्यम से भी सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited