Singham Again BO Day 8: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स ने किया कमाल, दर्शकों के लिए इंतजार कर रही BB 3
Singham Again BO Day 8: दर्शकों को पर्दे पर रणवीर सिंह( Ranveer Singh) -अजय देवगन( Ajay Devgan) -अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) की एक्शन पैक जोड़ी पसंद आ रही है। आइए आपको बताते हैं आठवें दिन कितनी हुई सिंघम अगेन की कमाई।
Singham Again BO Day 8
Singham Again BO Day 8: अजय देवगन-रणवीर सिंह मल्टी स्टार फिल्म सिंघम अगेन ( Singham Again) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। दिवाली के मौके पर चौका मारने आई ये फिल्म दर्शकों को पसंद भी आई। हालांकि फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई नहीं कर पाई क्योंकि उनके सामने कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 3( Bhool Bhulaiyaa 3) कांटे की टक्कर देते हुए खड़ी रही। आइए आपको बताते हैं आठवें दिन कितनी हुई सिंघम अगेन की कमाई।
फिल्म रिलीज को एक हफ्ता हो गया है शुक्रवार को सिंघम अगेन ने 7.5 करोड़ कमाए, जिससे फिल्म की कुल कमाई 180.5 करोड़ हो गई है। इस वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, दर्शकों को पर्दे पर रणवीर सिंह( Ranveer Singh) -अजय देवगन( Ajay Devgan) -अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) की एक्शन पैक जोड़ी पसंद आ रही है। बात करें कमाई ने गिरावट कि तो इसी हफ्ते बुधवार को फिल्म ने करीब 10 करोड़ पैसे कमाए थे वहीं उससे अगले दिन गुरुवार को ये आंकड़ा 9 करोड़ पर आ गया वहीं बात करें शुक्रवार की तो दो दिन के मुकाबले कमाई में अभी गिरावट आई है।
सिंघम अगेन को कांटे की टक्कर दे रही भूल भुलैया 3 कमाई के मामले में कमाल करती नजर आ रही है, फिल्म ने एक हफ्ते में 167.25 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है।अनीस बज़्मी की हॉरर ड्रामा दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब नजर आ रही है, फिल्म ने 8 वें दिन 9 करोड़ की कमाई की जो पिछले दो दिनों से ज्यादा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited