Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: दोनों फिल्मों के निर्माताओं की होगी बल्ले-बल्ले, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई होगी 1000 करोड़ के पार?
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) इस दिवाली यानी 1 नवंबर के दिन रिलीज होने वाली हैं। दोनों फिल्में आपस में टकराने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 1000 करोड़ रुपये कमा लेंगी।
Singham Again and Bhool Bhulaiyaa 3
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' नवंबर 1 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। दोनों ही फिल्मों के क्लैश को देखने के लिए फैन्स बेकरार है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) के क्लैश होने से इनकी कमाई पर असर पड़ेगा ही लेकिन दोनों ही फिल्मों की अपनी-अपनी ऑडियंस है। ऐसे में दिलचस्प बात यह होने वाली है कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई करने में सफल रहेंगी।
कई ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की ज्यदातर कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस से होनी हैं। दोनों का क्लैश होने के बाद 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 1000 करोड़ रुपये छापने में सफल रहेंगी। आने वाले दिनों यह देखना बाकी है कि ऑडियंस का झुकाव किसी फिल्म की ओर ज्यादा रहता है।
'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के अलावा कई एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देंगे। यह साल 2024 का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है। दोनों की फिल्मों के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'
सलमान खान की लम्बाई ने उपासना सिंह से छीन ली 'मैंने प्यार किया', सालों बाद हुआ खुलासा
Anupamaa: रुपाली गांगुली की जगह लेंगी Sambhavna Seth !! जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
Ajith Kumar की Vidaamuyarchi को रिलीज होने से पहले लगा बड़ा झटका, हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने लगाया ये आरोप
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी को आएंगे हंसाने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited