Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से 6 दिन पहले भी क्यों शुरू नहीं हो पा रही अजय-कार्तिक की मूवी की एडवांस बुकिंग? जानें इनसाइड डिटेल्स
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Details: अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन एंटरटेनर सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की रिलीज को केवल 6 दिन बचे हैं लेकिन फिर भी मेकर्स ने इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग अभी तक शुरू नहीं की है। सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 का इंतजार कर रहे दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं कि मेकर्स ने ये फैसला क्यों लिया है? आइए आपको इस फैसले की इनसाइड डिटेल्स बताते हैं...
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 2
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Details: दीवाली 2024 पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ वक्त पहले तक ऐसी बातें हो रही थीं कि कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से सिंघम अगेन की रिलीज डेट बदलने की गुजारिश की है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश को कोई भी टाल नहीं सकता है। ये दोनों फिल्में 1 नवम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, जिसको केवल 6 दिन बचे हैं। पिछले कुछ दिनों में ये ट्रेंड देखने को मिला है कि मेकर्स रिलीज होने वाली मूवी की एडवांस बुकिंग 10-15 दिन पहले शुरू कर देते हैं लेकिन सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने अभी तक इनकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की हैं। कई लोग इस कारण हैरान भी हैं, आइए आपको इसका असली कारण बताते हैं... (इसे भी पढ़ें- Singham Again Review: ब्लॉकबस्टर... ब्लॉकबस्टर... ब्लॉकबस्टर... अजय देवगन-रोहित शेट्टी लाए धमाकेदार एंटरटेनर)
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में चल रही है स्क्रीन्स की लड़ाई
अगर बॉलीवुड के अंदर से सामने आ रही खबरों की मानें तो सिंघम अगेन और भुल भुलैया 3 के मेकर्स के बीच अभी तक स्क्रीन्स को लेकर लड़ाई चल रही है। जहां सिंघम अगेन के मेकर्स 65% स्क्रीन्स चाहते हैं तो वहीं भूल भुलैया 3 के मेकर्स 50% से कम स्क्रीन्स लेने के लिए राजी नहीं हैं। मेकर्स की इस लड़ाई में सिनेमा चेन्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स फंस गए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ये लड़ाई रिलीज से 1-2 दिन पहले ही खत्म हो पाएगी क्योंकि दोनों फिल्मों के निर्माता कम स्क्रीन्स में एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं। जब तक स्क्रीन्स की ये लड़ाई चलेगी, तब तक एडवांस बुकिंग कि विंडो ओपन होना मुमकिन नहीं है। (इसे भी पढ़ें- Singham Again: रोहित शेट्टी की पुलिस फौज में हुई 'चुलबुल पांडे' की भर्ती, अक्षय कुमार ने इशारों में किया कन्फर्म)
बताते चलें कि सिंघम अगेन में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के आधे से ज्यादा सुपरस्टार्स हैं, वहीं दूसरी ओर भूल भुलैया 3 में केवल कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। अगर भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है तो रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ-साथ अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के स्टारडम पर भी सवालिया निशान खड़े हो जाएंगे। वैसे आप दीवाली 2024 पर किसी फिल्म का रुख पहले करेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited