Singham Again VS Stree 2 Box Office Day 1: श्रद्धा कपूर के सामने नहीं टिक पाई एक्टर्स की फौज, ओपनिंग डे पर दी पटखनी

Singham Again VS Stree 2 Box Office Day 1: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन-थ्रिलर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये के पार ओपनिंग लेगी। वहीं दूसरी ओर 'सिंघम अगेन' ओपनिंग डे 'स्त्री 2' को मात नहीं दे पाई है।

Singham Again VS Stree 2 Box Office Day 1

Singham Again VS Stree 2 Box Office Day 1

Singham Again VS Stree 2 Box Office Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन-थ्रिलर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) 1 नवंबर के दिन स्क्रीन पर आ गई है। इस मूवी के साथ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश हुआ है। इससे पहले 15 अगस्त के दिन श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की 'खेल-खेल मैं' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' का तगड़ा क्लैश हुआ था। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' भले ही धांसू ओपनिंग लेने वाली है लेकिन 'स्त्री 2' के आगे यह टिक नहीं पाई है।

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने नेशनल चेन्स में 2.26 लाख टिकट बेचे हैं। इसने रिलीज से पहले ही 7.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे। सैकनिल्क के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' को 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि भारत में पहले दिन यह मूवी 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है। वहीं दूसरी ओर 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 54.35 करोड़ रुपये कमाए थे। इस कलेक्शन में पेड प्रीव्यू के भी आंकड़े शामिल है।

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मूवी को ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited