Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की मूवी ने डबल डिजिट से खोला खाता, ओपनिंग पर कमाए करोड़ों

Sky Force Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर स्टारर 'स्काई फोर्स' ने बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। फिल्म ने ओपनिंग पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मूवी ने डबल डिजिट के साथ ओपनिंग पर खाता खोला है।

'स्काई फोर्स' ने डबल डिजिट के साथ की ओपनिंग

Sky Force Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर स्टारर 'स्काई फोर्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म के जरिए जहां वीर पहाड़िया ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है तो वहीं अक्षय कुमार भी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए हैं। 'स्काई फोर्स' (Sky Force) 1965 में हुई भारत की पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित है। मूवी के ट्रेलर ने लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, साथ ही इसके गानों ने भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। 'स्काई फोर्स' को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट तो खूब थी, जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बखूबी देखने को मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर 'स्काई फोर्स' (Sky Force) ने डबल डिजिट के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'स्काई फोर्स' ने 11.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। हालांकि ये आंकड़े बीते साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन की 'फाइटर' से बेहद कम है। गणतंत्र दिवस पर ही रिलीज हुई 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन 'स्काई फोर्स' उसका आधा ही कलेक्शन कर पाई।

End Of Feed