Sky Force Box Office Day 1 Prediction: चारोंओर बजेगा अक्षय कुमार के नाम का डंका, डबल डिजिट में कमाई करेगी फिल्म

Akshay Kumar's Sky Force Box Office Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एरियल एक्शन फिल्म 'स्काई फाॅर्स' (Sky Force) मेकर्स ने 24 जनवरी के दिन रिलीज कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फाॅर्स' डबल डिजिट में कलेक्शन करेगी।

Sky Force Box Office Day 1 Prediction

Sky Force Box Office Day 1: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म 'स्काई फाॅर्स' (Sky Force) को 24 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पेश कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने इस मूवी को हिट कराने के लिए 'स्काई फाॅर्स' के प्रमोशन में जरा भी कसर नहीं छोड़ी है। पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के 1965 के जवाबी हमले पर आधारित इस फिल्म में वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। ऑडियंस के अंदर फिल्म को देखने का क्रेज बखूबी देखा गया है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फाॅर्स' ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रहेगी।

पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करेगी अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स'

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'स्काई फाॅर्स' को टिकिट पर एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 'स्काई फाॅर्स' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है। अगर फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही तो शनिवार और रविवार के कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

'स्काई फाॅर्स' से वीर पहाड़िया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। दिनेश विजान के बैनर तले बनी फिल्म 'स्काई फाॅर्स' का बजट 80 करोड़ रुपये है। इस फिल्म को लगभग तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस मूवी में लोगों को देशभक्ति की पूरी झलक देखने को मिलेगी।

End Of Feed