Srikanth Day 24 Box Office: राजकुमार राव ने चौथे हफ्ते में लगाई लम्बी झलांग, 24वें दिन दर्ज की 20% की उछाल
Srikanth Day 24 Box Office: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म श्रीकांत (Srikanth) ने बॉक्स ऑफिस पर 24 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म श्रीकांत ने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20% की उछाल दर्ज कराई और अपने खाते में 1.37 करोड़ रुपये जोड़े। आइए आपको फिल्म श्रीकांत की कुल कमाई के बारे में जानकारी देते हैं...
Srikanth Movie Day 24 Box Office Collection
Srikanth Day 24 Box Office: साल 2024 में ऐसी बहुत कम फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में 24 दिनों का सफर तय किया है। अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की नई फिल्म श्रीकांत (Srikanth) बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन पूरे कर चुकी है और अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म श्रीकांत ने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज कराते हुए मेकर्स के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है। फिल्म श्रीकांत ने 24वें दिन अपने खाते में 1.37 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसके साथ इसकी कुल कमाई 45.34 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म श्रीकांत जिस तरह से आंकडे़ दर्ज करा रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जल्द ही 50 करोड़ी हो जाएगी।
फिल्म श्रीकांत में एक्टर राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला का किरदार प्ले किया है, जो देख नहीं सकते हैं। रियल लाइफ से प्रेरित इस किरदार में राजकुमार राव ने अपनी शानदार एक्टिंग से जान डाल दी है। फिल्म श्रीकांत के लिए राजकुमार राव को जमकर तारीफें मिल रही हैं। दर्शकों का कहना है कि जिस तरह से राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला का किरदार प्ले किया है, वैसे कोई दूसरा अभिनेता प्ले नहीं कर पाता। श्रीकांत बोला भी अपनी बायोपिक से काफी खुश हैं। श्रीकांत बोला के अनुसार उनकी जिंदगी को मेकर्स ने खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया है, जिससे कई युवा प्रेरित होंगे और जिंदगी में कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
फिल्म श्रीकांत की कमाई जल्द ही 50 करोड़ के पार निकल जाएगी, जिसके साथ ही यह साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इस साल रिलीज हुई बहुत कम फिल्मों ने ही 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ है, जिस कारण इसके मेकर्स काफी खुश हैं। मेकर्स को फिल्म से अच्छे बिजनेस की उम्मीद थी और श्रीकांत उन उम्मीदों पर खरी उतरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited